राँची : स्वतंत्रता दिवस पर माेरहाबादी मैदान में नहीं फहरेगा तिरंगा , यहाँ होगा समारोह
- By admin --
- 02 Aug 2020 --
- comments are disable
कोरोना संक्रमण का असर इस बार स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को भी प्रभावित करेगा। रांची में 20 साल में पहली बार स्वतंत्रता दिवस पर माेरहाबादी मैदान में तिरंगा नहीं फहराया जाएगा। यह कार्यक्रम राजधानी के जैप-वन ग्राउंड में हाे सकता है।
समाराेह में काेविड-19 से लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मी, स्वच्छताकर्मी और काेराेना काे हरा चुके लाेगाें काे आमंत्रित किया जाएगा। आम लाेगाें काे नहीं। केंद्र सरकार ने सभी राज्याें काे स्वतंत्रता दिवस समाराेह के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि समाराेह की भव्यता में काेई कमी न हाे।
लेकिन आम लाेगाें काे आमंत्रित न करें और वेब कास्टिंग, लाइव प्रसारण आदि का उपयाेग करें। मास्क और साेशल डिस्टेंसिंग और हाे। इसके देखते हुए झारखंड सरकार गांव, अनुमंडल, जिला और राज्य स्तर पर समाराेह के आयाेजन के लिए जरूरी दिशा-निर्देश लागू करेगी।
राज्य सरकार की ओर से तैयार प्रस्ताव में इस बार माेरहाबादी मैदान की जगह जैप-वन ग्राउंड में समाराेह आयाेजित करने की अनुशंसा की है। अधिकारियों ने शनिवार को जैप-वन ग्राउंड का निरीक्षण भी किया।
कार्यक्रम सुरक्षित माहौल में संपन्न हो, इसलिये की जा रही ये कवायद :उपायुक्त
रांची उपायुक्त छवि रंजन ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम सुरक्षित माहौल में संपन्न हो जाए, इसलिये ये कवायद की जा रही है। समारोह में कोरोना संक्रमण को लेकर जारी दिशा- निर्देशों का अनुपालन कराने की हर मुमकिन कोशिश होगी।