रांची: निजी स्कूल फीस मामले पर SC का फैसला आने तक आंदोलन जारी
- By admin --
- 28 Jun 2020 --
- comments are disable
-
झारखंड अभिभावक संघ ने दी चेतावनी
-
तीन जुलाई को राज्य एवं केंद्र सरकार को त्राहिमाम संदेश
लॉकडाउन के दौरान निजी स्कूल फीस और सरकार द्वारा जारी आदेश को लेकर झारखंड अभिभावक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की अध्यक्षता में एक वेबीनार का आयोजन किया गया जिसमें संघ के प्रदेश पदाधिकारी एवं सभी जिला के अध्यक्ष शामिल हुए। सभी ने इस मुद्दे पर अपने-अपने विचार रखे।
अभिभावकों को कुछ लाभ नहीं मिला
वेबीनार में भाग लेने वाले सदस्यों ने कहा कि राज्य सरकार के आदेश से अभिभावकों को कुछ लाभ नहीं मिला और साथ ही शिक्षा मंत्री का आश्वासन भी निराधार साबित हुआ। इसलिए जब तक सुप्रीम कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता तब तक अभिभावक आंदोलन जारी रखेगा।
सरकार को त्राहिमाम संदेश
इसी क्रम में 3 जुलाई को राज्य के सभी जिलों में एक दिवसीय कार्यक्रम के माध्यम से राज्य एवं केंद्र सरकार को त्राहिमाम संदेश भेजा जाएगा।
कक्षा एक से कक्षा 8 तक बंद रखने का सुझाव
सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से ऑनलाइन क्लासेस को कक्षा एक से कक्षा 8 तक बंद रखने का सुझाव दिया। उनका कहना है कि बच्चों में ऑनलाइन क्लासेस के कारण काफी तनाव देखी जा रही है और साथ ही बच्चों में चिड़चिड़ापन का मामला बढ़ता ही जा रहा है।
तनाव महसूस कर रहें हैं बच्चे
वहीं ऑनलाइन क्लासेस के समय कभी नेटवर्क का प्रॉब्लम तो कभी कुछ और प्रॉब्लम कारण बच्चे तनाव महसूस कर रहें हैं। लगातार मोबाइल व लैपटॉप के सामने 3 से 4 घंटे बैठने से उनकी आंखों की रेटिना पर काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
कई तरह के चार्जेस का दबाव
राज्य सरकार की गाइडलाइन के बावजूद राज्य के काफी सारे स्कूल री-एडमिशन, बिल्डिंग फंड, मेंटेनेंस फंड तथा अन्य फ़ीस भी देने का दबाव बना रहे हैं। इन स्कूलों के नाम एवं रसीद के साथ जिला से लेकर राज्य स्तर पर कंप्लेन दर्ज कराई जाएगी।एनसीपीसीआर एवंम राज्य सरकार के आदेश अवमानना के खिलाफ संबद्धता रद्द करने की मांग की जाएगी।
स्कूल खोले जाने के मुद्दे पर संघ ने कहा कि जब तक कोरोना की वैक्सीन तैयार नहीं हो जाता और हालात सामान्य नहीं हो जाता तब तक स्कूल नहीं खुलनी चाहिए। अगर देश में एक तरह का टैक्स लागू किया जा सकता है तो देश में एक तरह का पाठ्यक्रम एवं बोर्ड भी लागू किया जा सकता है, सरकार को इसे गंभीरता से लेनी चाहिए।
जब तक हालात सामान्य नहीं तब तक स्कूल रहे बंद
मीटिंग खत्म होने के उपरांत प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि मीटिंग में रखे गए सभी एजेंडों पर चर्चा हुई और यह तय किया गया कि जब तक हालात सामान्य नहीं होते और वैक्सीन तैयार नहीं होती तब तक स्कूल नहीं खोले जाने चाहिए। ऑनलाइन पढ़ाई पर सबकी राय यही आई इससे बच्चों को कोई फायदा नहीं हो रहा।
ट्यूशन फीस के नाम पर वसूली जा रही मोटी रकम
ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर अभिभावकों से मोटी रकम ट्यूशन फीस के नाम पर वसूली जा रही है, जिस पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए।
देश के सभी राज्यों के हालात एक जैसे
अजय राय ने कहा कि यह पूरी समस्या सिर्फ अपने राज्य की नहीं है बल्कि देश के सभी राज्यों के हालात ऐसे हैं, जिसको लेकर सभी प्रदेश के पैरेंट्स एसोसिएशन 3 जुलाई को अपने अपने राज्य में आंदोलन के माध्यम से राज्य एवं केंद्र सरकार को अभिभावकों की हो रही परेशानियों से अवगत कराएगी।