रांचीः कुलदीप उरांव की शहादत बेकार नहीं जायेगी-राज्यपाल

राज्य के राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने श्रीनगर में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान कुलदीप उरांव को नमन एवं श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इस देश को ऐसे वीर संतानों पर गर्व है।

हमारे वीर जवान देश की एकता, अखंडता एवं संप्रभुता को अक्षुण्ण बनाये रखने हेतु  हर क्षण तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि साहेबगंज निवासी कुलदीप उरांव ने आतंकी तत्वों से देश की रक्षा करते हुए अपना बलिदान तक दे दिया। इस देश के सभी नागरिक सदा उनका ऋणी रहेंगे।

उन्होंने कहा कि जाबांज कुलदीप उरांव की शहादत बेकार नहीं जायेगी। उन्होंने शहीद के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस कठिन क्षण में पूरा राष्ट्र आपके साथ हैं।