रांची: भारत-चीन सीमा पर हिंसक झड़प में झारखंड का सपूत शहिद

रांची: भारत-चीन सीमा पर हिंसक झड़प में झारखंड का सपूत शहीद

  • हाजीपुर पश्चिम पंचायत स्थित डिहारी गांव के निवासी से कुंदन

  • कमांडिंग ऑफिसर समेत 3 जवान शहीद

लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच हिंसक झड़प में एक कर्नल रैंक के अफ़सर समेत भारत के 3 जवान शहीद हुए हैं, जिसमें एक साहसी वीर जवान कुन्दन कुमार ओझा झारखंड के साहिबगंज जिला के थे।

शहीद जवानों में एक जवान साहिबगंज प्रखंड अंतर्गत हाजीपुर पश्चिम पंचायत स्थित डिहारी गांव के निवासी थे, जो अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए सीमा पर हुए हिंसक झड़प में वीरगति को प्राप्त हो गए।

शहीद ओझा की बहाली 7 साल पहले बतौर आर्मी जवान हुई थी। वे लद्दाख के लेह में पदस्थापित थे। शहीद जवान के दो भाई और एक बहन हैं। इनकी शादी दो साल पहले सुल्तानगंज में हुई थी। इनके पिता, रविशंकर ओझा, एक किसान हैं।

रांची: भारत-चीन सीमा पर हिंसक झड़प में झारखंड का सपूत शहीद

पिछले ही वर्ष कुंदन शादी हुई थी। दस दिनों पहले शहीद कुंदन एक पुत्री के पिता बने थे, जिसमे घर आने की बात हुई थी। बॉर्डर की स्थिति खराब होने की वजह से वो घर नहीं आये थे।

मुख्यमंत्री ने शहीद सैनिकों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीद सैनिकों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया। हेमंत सोरेन ने शहीद कुंदन ओझा को भी नमन किया। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि तनाव की वजह से श्रमिक ट्रेनों को जाने से रोका गया है।

जानकारी हो, कि लद्दाख बॉर्डर पर भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प में एक कमांडिंग ऑफिसर समेत 3 जवान शहीद हुए हैं। लेकिन ऐसी खबरें हैं कि भारतीय जवानों ने भी चीनियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

सेना ने अपने संशोधित बयान में चीन को नुकसान होने का इशारा किया है। अपुष्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन के कम से कम पांच जवान मारे गए हैं। बताया जा रहा है कि इस झड़प में 11 चीनी जवान घायल हुए हैं।