रांची: फिर लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा, टॉपर्स को मिलेगी कार

रांची: झारखंड बोर्ड का 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी,75.01 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल

झारखंड बोर्ड का दसवीं कक्षा का रिजल्ट आज जारी हुआ। परीक्षा में .75.01 प्रतिशत विद्यार्थी सफल घोषित हुए।झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के सभागार में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने जारी किया। परीक्षा में इस बार छात्रों ने बाजी मारी जब कि छात्राएं पिछड़ गई। दसवीं जैक बोर्ड परीक्षा में 75.88% छात्र सफल रहे जबकि छात्राओं के सफल होने का प्रतिशत 74.25 रहा। जैक बोर्ड की दसवीं परीक्षा शामिल होने के लिए 387695 परीक्षार्थियों ने आवेदन दिया था और 385144 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।

इनमें से 288928 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे। प्रथम श्रेणी से 148051 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये। प्रथम श्रेणी से सफल होने वाले परीक्षार्थियों का 52 प्रतिशत रहा जबकि द्वितीय श्रेणी में 124036 परीक्षार्थी सफल रहे यानि द्वितीय श्रेणी में 42% परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए। वही तृतीय श्रेणी से सफल होने वाले परीक्षार्थियों का प्रतिशत लगभग 6% रहा ।तृतीय श्रेणी में 16841 परीक्षार्थी सफल रहे। परीक्षा की एक खास बात यह भी रही कि सामान्य जाति के लगभग 74% परीक्षार्थी सफल रहे जबकि अनुसूचित जनजाति के भी 74% परीक्षार्थी सफल हुए। पिछड़ी जाति के करीब

80% परीक्षार्थी परीक्षा में सफल रहे

इस परीक्षा में सबसे अच्छा प्रदर्शन कोडरमा जिले का रहा जहां 83 दशमलव 064 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल रही। सबसे फिसड्डी स्थान पाकुड़ जिले का रहा जहां मात्र 63.98% परीक्षार्थी सफल रहे। रांची का दूसरा स्थान रहा जहां 80.05% परीक्षार्थी सफल रहे। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार रिजल्ट जारी करने को लेकर किसी भी तरह का समारोह नहीं हुआ। शिक्षा मंत्री ने वेबसाइट में तमाम रिजल्ट जारी किए।

गौरतलब है कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट एग्जाम 11 फरवरी से 28 फरवरी तक संपंन्न हुए थे।अमूमन अप्रैल तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाता था, लेकिन इस बार कोविड-19 के कारण शिक्षण संस्थानों के अलावा कई चीजें प्रभावित हुईं और परीक्षा परिणाम में भी देरी हो गई। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम देरी से शुरू हुआ और इस वजह से जुलाई में परीक्षा परिणाम जारी किया गया।

951 परीक्षा केंद्रों पर हुए थे मैट्रिक एग्जाम

मैट्रिक परीक्षा को लेकर 951 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।इस वर्ष मैट्रिक में कुल 3 लाख 87 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।  वहीं वर्ष 2019 में मैट्रिक परीक्षा में 4,40,892 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। बताया गया कि इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम भी अब जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। जैक अध्यक्ष ने जानकारी दी है कि तमाम परीक्षा परिणाम तैयार कर लिया गया है और जल्द ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।इस वर्ष इंटरमीडिएट परीक्षा में 2,34,363 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।