रांची: झाखण्ड एथलेटिक्स एसो. की बैठक, सभी जिलों में मास रन का होगा आयोजन
- By admin --
- 12 Aug 2020 --
- comments are disable
झारखण्ड एथलेटिक्स एसोसिएशन की ऑनलाइन बैठक सम्पन्न
झाखण्ड एथलेटिक्स एसोसिएशन की एक ऑनलाइन बैठक का आयोजन झारखण्ड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकांत पाठक के अध्यक्षता मे आयोजित की गई ।
“फिट रहेगा झारखण्ड“ के नाम से होगा आयोजन
इस बैठक में राज्य के सभी 24 जिलो से जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष,सचिव एवं अन्य पदाधिकारियो ने भाग लिया। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें सबसे पहले बताया गया कि प्रत्येक वर्ष 15 नवम्बर “झारखण्ड राज्य स्थापना“ दिवस के नजदीक वाले रविवार को एक मास रन (दौड़)“फिट रहेगा झारखण्ड“ के नाम से आयोजन किया जाएगा, जो झारखण्ड के सभी जिलो में एक साथ झारखण्ड एथलेटिक्स संघ के बैनर तले होगा।
इसमे सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों को एक टी-शर्ट, सर्टिफिकेट एवं फिनिशर मैडल के साथ कैश अवार्ड दिया जाएगा । हालांकि इस वर्ष वैश्विक महामारी के कारण फिट रहेगा झारखण्ड दौड़ को कई सदस्यों ने अगले वर्ष जनवरी-फरवरी में कराने का आग्रह किया।
एथलेटिक्स संघ से पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा
इसके पश्चात बताया गया कि झारखण्ड राज्य के सभी खिलाड़ी, तकनीकी पदाधिकारी एवं कोचेज को झारखंड एथलेटिक्स संघ से पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा जिसके पश्चात सभी को पहचान पत्र दिया जाएगा।
इस संबंध मधुकांत पाठक ने बताया कि झारखण्ड एथलेटिक्स संघ झारखण्ड के सभी खिलाड़ियों, तकनीकी पदाधिकारियो एवं कोचेज का डेटा बेस बनाएगा जिसके तहत सबसे पहले खिलाड़ियों के लिए उनका आयु प्रमाण पत्र की जाँच की जाएगी उसके पश्चात ही पहचान पत्र दिया जाएगा क्योंकि पहचान पत्र में बार कोड लगा होगा।
बारकोड में खिलाड़ी का सम्पूर्ण डेटा डाला जाएगा। जिसका सभी जिला के सदस्यों ने इसकी सहमति दी । अभी विश्व मे चल रहे वैश्विक महामारी के कारण सितंबर में होने वाले जूनियर राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप को अगले आदेश तक स्थगित किया गया।
पदाधिकारियो की परीक्षा ली जाएगी
अगले एजेंडा में बताया गया कि एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और झारखण्ड एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में जिला तकनीकी पदाधिकारियो की परीक्षा ली जाएगी जिसके तहत सभी जिला तकनीकी पदाधिकारियो को झारखण्ड एथलेटिक्स से पंजीकृत कराना अनिवार्य होगा एवं प्री लेवल 1 कोचेज कोर्स के लिए भी झारखण्ड एथलेटिक्स संघ के साथ साथ भारतीय एथलेटिक्स संघ से पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।
सभी जिला के अध्यक्ष और सचिव को दिशानिर्देश दिया गया कि वो अपने जिले के सभी तकनीकी पदाधिकारियो एवं प्री लेवल कोचेज का पंजीकरण झारखण्ड एथलेटिक्स संघ से जल्द से जल्द कराए।
इसके बाद बताया गया कि एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित उद्घोषक सह इवेंट प्रस्तुतीकरण मैनेजर के स्क्रीनिंग में झारखण्ड से ज्यादा से ज्यादा ऑफिसियल अपना रेजिस्ट्रेशन करा लें। इस संबंध में श्री मधुकांत पाठक ने बताया कि जो ऑफिसियल अपने जिले में इवेंट उदघोषक का कार्य करते रहे है अपना रेजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द करवा लें।
ये रहे उपस्थित
अंत मे झारखण्ड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव सी0डी0 सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस बैठक में झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकांत पाठक,सचिव सी0डी0 सिंह, कोषाध्यक्ष आशीष झा, सीओओ शिव कुमार पांडेय, कार्यवाहक सचिव प्रभाकर वर्मा, सिकंदर महतो,आलोक मिश्रा, संजय त्रिपाठी, आर0पी0 गुप्ता, आर0आर0 मिश्रा।
जी0 नारायण, रियाज़ खान, बरुण कुमार, रेज़ा इस्तियाक, अशोक कुमार, बिनोद सिंह,रणवीर सिंह, योगेश प्रसाद, अजय नायक, बंधन टोप्पो, अजित कुमार, संजय घोष,अरविंद कुमार, आशु भाटिया,शशांक भूषण सिंह,एडलिन केरकेट्टा, स्वेत प्रशांत, प्रभात रंजन तिवारी, प्रवीण मिश्रा।
रविन्द्र नाथ मुर्मू,अशोक महतो, अशोक भट्टाचार्य, सरोज यादव, नीरज रॉय,अजय कांत, श्याम शर्मा, कौशलेश तिवारी, बिष्णु सिंह, मुकेश कुमार, सुशील तिवारी, मनोज कुमार मृत्युंजय मोदी, सिद्धू किस्कु,अशोक कुमार समेत जिले से कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।