रांची: झारखंड में अगले चार दिनों में सभी स्थानों पर होगी भारी बारिश

राज्य में अब तक सामान्य से करीब 12 प्रतिशत कम बारिश

झारखंड में अगले चार दिनों तक ज्यादातर ज्यादातर हिस्सों में अच्छी बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है। इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश और वज्रपात की भी आशंका व्यक्त की गयी है।

रांची स्थित भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने शनिवार को को बताया कि पिछले 24 घंटे में झारखंड में मॉनसून सामान्य रहा।

इस दौरान अधिकांश हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। इस दौरान सबसे अधिक 75मिमी बारिश रांची मेंहुई।उन्होंनेबताया कि एक जून से लेकर 8 अगस्त तक राज्यभर में 537मिमी बारिश हुई, जबकि सामान्य रूप से इस दौरान 607मिमी बारिश होती है।

इस तरह से राज्य में अब तक सामान्य से करीब 12 प्रतिशत कम बारिश हुई है। झारखंड के 24 में से 10 जिलोंगुमला, सिमडेगा, देवघर, पाकुड़, साहेबगंज, खूंटी, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, चतरा और बोकारो जिले में सामान्य से कम बारिश हुई है। इनमें से छह जिलों में बारिश की स्थिति अत्यंत खराब है, जबकि चार जिलों में सामान्य से थोड़ी ही कम बारिश रिकॉर्ड की गयी है।

मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि राज्य में अगले चार दिनों 9 से 12 अगस्तक लगभग सभी जिलों में बारिश होगी। उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिससे राज्य के ज्यादातर हिस्सों में अच्छी बारिश होगी। इस दौरान कुछ स्थानों पर वज्रपात और भारी बारिश की भी आशंका जतायी गयी है।