रांचीः बिजली के उपकरण बंद रहने पर दुकान में लगी आग !
- By admin --
- 13 Jun 2020 --
- comments are disable
डोरंडा बाजार में स्थित आठ दुकानों शनिवार तड़के आग लग गयी। इस आगजनी की घटना में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ज्यादा कपड़े की दुकानों में आग लगी, वहीं एक ब्यूटी पार्लर और दो बुटिक की दुकानें भी इस आगजनी की घटना में चपेट में आ गयी।
बताया गया है कि इस आगजनी की घटना में दुकानों के अंदर रखे कपड़े जलकर खाक हो गए हैं। आग लगने की घटना से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आग किस कारण से लगी, यह साफ नहीं हो पाया है।
दुकान से धुआं उठता देख लोग मौके पर पहुंचे। अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी। फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया।
दुकान में आग लगने की सूचना पर पहुंचे एक दुकानदार ने जानबूझ कर आग लगाये जाने की आशंका व्यक्त की गयी है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में उनके द्वारा बिजली के सभी उपकरणों को बंद कर रखा गया था, इसके बावजूद आग लग जाना कहीं-न-कहीं कई संदेह को जन्म देता है।
कपड़े के दुकानदारों ने बताया कि ऐसे भी ढ़ाई महीने से अधिक समय से व्यवसाय ठप्प रहने से उन्हें नुकसान उठाना पड़ा है, वहीं अब आगजनी की घटना से बड़ा नुकसान हुआ है।