रांची : समय सीमा के अंदर भुगतान नहीं, तो विद्युत कर्मी करेंगे हड़ताल : अजय राय
- By admin --
- 24 Aug 2020 --
- comments are disable
मांगों को लेकर श्रमिक संघ के सदस्यों ने किया रांची सर्किल के अधीक्षक अभियंता कार्यालय का घेराव
पिछले 3 साल का एरियर भुगतान, इपीएफ, ईएसआई दिए जाने की मांग को लेकर झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में विद्युत कर्मियों ने रांची सर्किल के अधीक्षण अभियंता प्रभात रंजन श्रीवास्तव के कार्यालय का घेराव किया । घेराव के उपरांत अधीक्षण अभियंता के बुलावे पर वार्ता हुई और मौके पर विभिन्न डिवीजन में कार्यरत कर्मियों की शिकायत को लिखित रूप से से लिया गया।
एरियर भुगतान पूर्व के एजेंसी के माध्यम से ही कराया जाएगा
इस अवसर पर प्रभात रंजन श्रीवास्तव ने कहा कि किसी भी कर्मी का मेहनत का पैसा किसी को खाने नहीं दिया जाएगा, बल्कि उनका एक एक रूपया एक रूपया जो निकलता है, विभिन्न एजेंसियों के पास उसका पूर्ण भुगतान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले 3 साल का एरियर भुगतान की प्रक्रिया बहुत तेजी से चल रही है और जल्द ही सभी विद्युत कर्मियों का एरियर भुगतान पिछली एजेंसी के माध्यम से ही कराया जाएगा।
25 अगस्त के बाद कभी भी हड़ताल
इस अवसर पर झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने साफ तौर पर अधीक्षण अभियंता को चेतावनी देते हुए कहा कि समय सीमा के अंदर विद्युत कर्मियों के एरियर, इपीएफ, ईएसआई व माहवारी का भुगतान कर दिया जाता है तो ठीक है, अन्यथा 25 अगस्त के बाद कभी भी झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के सदस्य हड़ताल पर जा सकते हैं और इसकी सारी जवाबदेही रांची बिजली वितरण प्रबंधन की होगी।
पूरे राज्य के सभी एरिया बोर्ड में बने हैं ऐसे हालात
अजय राय ने बताया कि पूरे राज्य के सभी एरिया बोर्ड में ऐसे हालात बने हुए हैं । प्राइवेट एजेंसी विद्युत कर्मियों का भुगतान अपडेट नहीं कर पाए । इस पूरे मामले में झारखंड ऊर्जा विकास निगम के वरीय पदाधिकारियों को हस्तक्षेप कर इसकी भुगतान सुनिश्चित कराई जानी चाहिए।
लगभग 5 से 6 करोड़ रूपया एरियर के रूप में बकाया है
अजय राय ने बताया कि पूरे राज्य के सभी एरिया बोर्ड में विद्युत कर्मियों का एरियर जो पिछले 3 साल का है, वह लगभग 30 करोड़ से ऊपर होगा, जो मिल नहीं पाया है। वहीं अगर रांची एरिया बोर्ड बिजली वितरण को देखा जाए तो यहां भी लगभग 5 से 6 करोड़ रूपया एरियर के रूप में बकाया है।