रांची: तब्लीगी जमात से जुड़े 17 विदेशियों को हाईकोर्ट से मिली जमानत
- By admin --
- 15 Jul 2020 --
- comments are disable
रांची की जेल में बंद तब्लीगी जमात से जुड़े 17 विदेशी लोगों को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिल गई । ये 17 लोग पिछले 7 अप्रैल से रांची की जेल में वीसा उलंघन के आरोप में बंद हैं।
17 विदेशियों में मलेशिया के आठ , इंग्लैंड के तीन , गाम्बिया के दो , बांग्लादेश के दो और त्रिनिदाद एंड टुबैगो आयरलैंड के दो लोग शामिल हैं । एक स्थानीय निवासी को पहले ही ज़मानत मिल चुकी है।
सरकार के तरफ से मजबूत पक्ष रखा गया, जिसमें कहा गया कि कोरोना महामारी में यह छुपे हुए थे, लेकिन कोर्ट ने या मानने से इनकार किया और कहा कि छुपे हुए नहीं थे, यह फंसे हुए थे।
तब्लीगी जमात की ओर से पक्ष रखते हुए हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील ए आलम ने कहाकि टूरिस्ट वीजा और विदेशी पंजीकृत के नियम 92 के अनुसार वीजा पर आये लोगों को सरकार को जानकारी देना जरुरी नहीं है कि देश के किस हिस्से में जा रहें हैं और साथ उन्होंने वीजा नियम का उलंघन नहीं किया है। इस लिए कोर्ट ने यह मानने से इनकार किया कि ये लोग छुपे हुए थे।
आपको बता दें कि जिला कोर्ट ने पहले तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद जमानत के लिए झारखंड हाईकोर्ट में अनुरोध किया गया। 180 दिनों के बाद तब्लीगी जमात से जुड़े 17 विदेशी नागरिकों को जमानत मिली है।