पाकुड़ः श्रमिकों को मनरेगा के तहत मिलेगा रोजगार- उपायुक्त
- By admin --
- 11 Jun 2020 --
- comments are disable
राज्य में प्रवासियों का आना लगातार जारी है,ऐसे में लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए राज्य सरकार लगातर कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिला के उपायुक्तों को रोजगार देने का स्पष्ट निर्देश दिए है और साथ ही बिचौलिया पर सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिए हैं।
मनरेगा को लेकर जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर सदर प्रखंड पाकुड़ के सभागार में डीआरडीए निदेशक राधे श्याम प्रसाद ने मनरेगा के तहत संचालित तीन नई योजनाओं नीलाम्बर – पीताम्बर जल समृद्धि योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना एवं वीर शहीद फोटो खेल विकास योजना के तहत स्वीकृत योजनाओं की जानकारी ली और जरूरी दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि तीनों योजनाओं के तहत ज्यादा से ज्यादा साइटों पर काम शुरू करें। ताकि सभी श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराया जा सके। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा के तहत पूर्व से संचालित अपूर्ण योजनाओं को पूरा करने को कहा।