वैष्णो देवी यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज से, हेलीकॉप्टर बुकिंग की भी सुविधा
- By admin --
- 26 Aug 2020 --
- comments are disable
कोरोना वायरस महामारी की वजह से कई महीनों तक बंद रही माता वैष्णो देवी यात्रा शुरू हो गई है. इस यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और हेलीकॉप्टर बुकिंग आज से 5 सितंबर तक रहेगी. इस दौरान यात्रा करने वाले हेलीकॉप्टर और ऑनलाइन बुकिंग जरिए माता वैष्णों देवी के दर्शन कर सकते हैं.
रोज़ाना 250 श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए आएंगे
माता वैष्णो देवी जी की यात्रा के लिए रोज़ाना देशभर के 250 श्रद्धालु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार के मुताबिक, 16 तारीख को जब श्री माता वैष्णो देवी जी की यात्रा 5 महीने बाद शुरू हुई थी, तो श्राइन बोर्ड ने प्रतिदिन देश के अन्य राज्यों से मात्र 100 श्रद्धालुओं को ही दर्शनों की अनुमति दी थी, लेकिन अब देशभर से रोज़ाना 250 श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए आने की अनुमति दी जाएगी.
26 अगस्त से लेकर 5 सितंबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
श्राइन बोर्ड के सीईओ के मुताबिक देशभर के श्रद्धालु फिलहाल 26 अगस्त से लेकर 5 सितंबर तक maavaishnodevi.org पर लॉग इन कर के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके साथ ही माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जो यात्री हेलीकॉप्टर की सेवा का उपयोग करना चाहते हैं, वो यात्री भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.