रांचीः झारखंड सरकार ने ई-कॉमर्स पर लगी पाबंदियां हटायी

झारखंड सरकार की तरफ से लॉकडाउन में और ढील देते हुए ई-कॉमर्स में लगी पाबंदियां हटा ली हैं। अब ऑन लाइन शॉपिंग के जरिये जरूरी औऱ गैर-जरूरी दोनों तरह की चीजें खरीदी जा सकेंगी।

इससे पहले ऑनलाइन शॉपिंग के जरिये सिर्फ जरूरी सामान ही मंगाये जाने की अनुमति थी। इसके अलावा झारखंड सरकार ने स्टेडिटम और सभी तरह के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को बिना दर्शकों के खोलने की अनुमति दे दी है।