चतरा : ट्रांसमिशन लाइन लगाने में लापरवाही से बच्ची की मौत, ग्रामीण आक्रोशित

दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के एनटीपीसी पावर प्लांट तक गई 132 केवी डीसी ट्रांसमिशन लाइन लगाने में लापरवाही के कारण लरंगा गांव की कांति कुमारी की जान चली गई। बताया गया कि डीवीसी के नॉर्थ करणपुरा के पिपरवार स्थित सब स्टेशन से एनटीपीसी प्लांट में प्रयोजनार्थ टावर के माध्यम से बिजली लाई गई है।

जिसे राहम पंचायत अंतर्गत लरंगा के संरक्षित वन क्षेत्र स्थित टावर संख्या 50 से 61 के बीच झूल रहे तार के चपेट में आने से कांति की मौत के बाद ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए डीवीसी पर तार लगाने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि डीवीसी द्वारा प्रावधान के अनुरुप लाइन के देखरेख को लेकर कर्मी को भी नहीं लगाया गया है। जिससे वन्य जीव के साथ साथ आसपास में निवास कर रहे लोगों पर खतरा मंडरा रहा रहा है।