गुमला: दरवाजे पर लगभग 3 फीट की जमीन कैसे बरसात में भी हो रही गर्म, जानें सच

शहर के बीचों-बीच बसे वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में संजय कुमार नाम के एक व्यक्ति के घर के दरवाजे पर लगभग 3 फीट की जमीन पिछले 3 दिनों से लगातार गर्म है। गर्मी इतना की कोई भी व्यक्ति 10 सेकंड से अधिक नंगे पैर वहां खड़ा नहीं हो सकता।

ऐसे में घरवाले और आस-पड़ोस के लोग काफी भयभीत हैं। घरवाले किसी अनहोनी को लेकर भी सशंकित हैं। ऐसे में घरवालों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से अपने घर के बाहर गर्म हो रही इस जमीन की जांच कराने की मांग की है।

3 फीट का हिस्सा गर्म घर के मुखिया संजय कुमार बताते हैं कि तीन दिन पहले उनकी पत्नी घर के बाहर टहल रही थी।इस बीच उन्हें आभास हुआ कि जमीन का कुछ भाग गर्म है। जिसको लेकर उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों को इससे अवगत कराया। परिवारवालों ने सोचा कि धूप के कारण जमीन गर्म हो रही होगी, लेकिन जब वहां पर पानी डाला गया उसके बावजूद जमीन ठंडा नहीं हुआ, बल्कि पूरी पानी सूख गई।

ऐसे में उन्हें विश्वास हो गया कि यह जमीन गर्म हो रहा है. संजय कुमार का कहना है कि जब लगभग 3 फीट की जमीन गर्म हो रही है तो इसको लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों से इसकी जांच कराने की मांग की है।

ठंडा नहीं हो रही जमीन

उन्होंने कहा कि एक दिन पूर्व ही लगभग डेढ़ घंटे तक लगातार इस 3 फीट एरिया के नीचे पाइप से पानी का पटवन किया गया। इसके बावजूद पूरी पानी जमीन के अंदर चली गई, लेकिन जमीन का वो हिस्सा गर्म ही रहा। जबकि, अभी बरसात का मौसम है और लगातार बारिश भी हुई है। इसके बावजूद पूरी पानी का सुख जाना कई तरह की आशंकाओं को जन्म दे रहा है।