गुमलाः 24 घंटे के अंदर नक्सली और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़… फिर क्या हुआ !

गुमलाः राज्य में नक्सलियों का वारदात लगातार बढ़ रहा है। बीते दिन कोडरमा जिला में नक्सली एक नक्सली मारा गया था। इस घटना के 24 घंटे भी नहीं गुजरे थे, कि गुमला जिला में सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक नक्सली घायल हो गया।

आपको बता दे कि पालकोट थाना क्षेत्र के झिगीरमा जंगल में सीआरपीएफ व जिला पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक नक्सली जख्मी हो गया। जवानों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। वहीं, सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने कुछ हथियार भी बरामद किया है। मुठभेड़ की पुष्टि एसपी हृदीप पी जनार्दन ने की।

जख्मी नक्सली विशाल कुमार पीएलएफआई का सदस्यहै। सुरक्षाबलों को गुप्त सूचना मिली थी कि झिगीरमा जंगल में सात की संख्या में नक्सली जुटे हुए हैं। इसके बाद सीआरपीएफ और जिला पुलिस के जवान जंगल में पहुंचे और सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

इसी बीच नक्सलियों की नजर जवानों पर पड़ी और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी फायरिंग की। इस दौरान एक नक्सली जख्मी हो गया। जबकि बाकि नक्सली जंगल का फायदा उठा भाग निकले। फिलहाल क्षेत्र में सुरक्षाबल द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।