गिरिडीहः पांच हजार सीआई को लेना पड़ा महंगा, जानिए क्यों

एसीबी धनबाद की टीम ने मंगलवार को गिरिडीह के राजधनवार प्रखंड में कार्यरत अंचल निरीक्षक (सीआई) को पांच हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है। सर्कल इस्पेक्टर को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम आरोपी को अपने साथ धनबाद ले गई है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान रामजी प्रसाद गुप्ता के रूप में हुई है जो राजधनवार प्रखंड में पोस्टेड थे। जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने जमीन संबंधी काम के लिए बगोदर की शिकायतकर्ता महिला से पांच हजार रुपए रिश्वत के रूप में मांगी थी। महिला रिश्वत नहीं देना चाहती थी इसलिए उसने एसीबी की टीम से इस संबंध में लिखित शिकायत कर दी।

शिकायतकर्ता के लिखित आवेदन के बाद एसीबी की टीम ने मामले का सत्यापन किया और फिर सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे एसीबी की टीम ने घूस की रकम पांच हजार रुपए लेते हुए रामजी प्रसाद गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम में एसीबी के डीएसपी-2 अशोक कुमार, इंस्पेक्टर नुनुदेव राय सहित अन्य शामिल थे।