धनबाद: मनिष शर्मा ने 2 घंटे में किसका बनाया स्केच, जानिये

  • छत्तीसगढ़ के सीएम, मेरीकॉम सहित कई का बनाया है स्केच

  • अब तक 10000 से अधिक स्केच बना चुके हैं

धनबाद जिले के कुमारडुबी के मनिष शर्मा में बृहस्पतिवार को उपायुक्त अमित कुमार को उनके कार्यालय कक्ष में उपायुक्त का पेंसिल स्केच भेंट स्वरूप प्रदान किया। उपायुक्त ने स्केच देखकर मनीष के प्रतिभा की सराहना की। साथ ही कहा कि कोई भी आवश्यकता होने पर वे निसंकोच अपनी समस्या को बता सकते हैं।

उपायुक्त को स्केच प्रदान करने के बाद मनीष शर्मा ने बताया कि वह मूलतः कुमारडुबी में रहते हैं। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अंबुजा मॉल में उनकी आर्ट गैलरी है। पिछले सात साल से पोर्ट्रेट बनाने का काम करते हैं। लॉकडाउन के कारण वे कुमारडुबी में ही रह रहे हैं।

उन्होंने बताया कि फेसबुक से उपायुक्त का प्रोफाइल फोटो डाउनलोड किया। फोटो देखकर 2 घंटे में पेंसिल स्केच तैयार कर दिया। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, मेरीकॉम सहित कई फिल्म सितारों के पेंसिल स्केच बनाए हैं।

अब तक 10000 से अधिक स्केच बना चुके हैं। जिसका प्रदर्शन दुबई, बोलिविया, बांग्लादेश, टर्की सहित विभिन्न देशों में लगाया गया है। इस अवसर पर मनिष शर्मा एवं रवि कुमार उपस्थित थे।