धनबाद: चयनित जवान भुगत रहे बहाली में हुई घूसखोरी और धांधली का खामियाजा

2017 में बहाली हुई,आज तक नहीं  मिला प्रशिक्षण 

धनबाद जिला में वर्ष 2017 में हुए होमगार्ड की बहाली में धांधली और घूसखोरी का खामियाजा चयनित होमगार्ड के जवान भुगत रहे हैं। वर्ष 2017 में होमगार्ड जवानों की बहाली हुई थी।

जिसमें 735 जवान चयनित हुए थे, लेकिन आज तक इन लोगों की बुनियादी प्रशिक्षण नहीं हो पाई है जिस कारण इन लोगों ने अभी तक अपना योगदान नहीं दिया है। जिससे अब इन लोगों के सामने भुखमरी और बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न होने लगी है।

जिसे लेकर सोमवार को चयनित होमगार्ड जवानों के द्वारा धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में एक बैठक आयोजित कर सरकार और जिला प्रशासन से बुनियादी प्रशिक्षण देकर सेवा लेने की मांग की गई। ताकि बेरोजगार बैठे जवान अपनी सेवा दे सके, आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो।

चयन प्रक्रिया में धांधली और घूसखोरी की बात सामने आई थी

धनबाद जिला में 2017 में तत्कालीन उपायुक्त ए डोडे की अगुवाई में होमगार्ड जवानों की बहाली हुई थी जिसमें 735 होमगार्ड के जवान चुनकर आए थे। लेकिन कुछ दिन बाद ही चयन प्रक्रिया में धांधली और घूसखोरी की बात सामने आई थी, जिसका विरोध भी हुआ था और जांच करने की मांग की गई थी, जिसे लेकर प्रशिक्षण से पहले रोक दी गयी थी जो अब तक जारी है ।

अभ्यर्थियों के सामने विकट परिस्थिति 

लेकिन कहा जाता है कि दोषी भले ही छूट जाए, लेकिन निर्दोष को सजा नहीं मिलनी चाहिए ।लेकिन जो अभ्यर्थी अपनी योग्यता से पास हुए थे थे, वह भी इस भंवर जाल में फंस गए हैं और उनके सामने विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गई है।

बुनियादी प्रशिक्षण देने की मांग 

आज होमगार्ड के नव चयनित अभ्यर्थी ने झारखंड सरकार और धनबाद जिला प्रशासन से मांग  की है कि जल्द उन्हें बुनियादी प्रशिक्षण दी जाए और जिले में इनकी सेवा ली जाए , ताकि सुरक्षा बल की जो कमी है, वो भी पूरा हो सके और हमारी भी जो आर्थिक स्थिति खराब हो रही है, वह भी सुधर सके।