धनबाद: मजदूरों ने एना आउटसोर्सिंग का किया चक्का जाम, इपीएफ कटने से हैं नाराज

धनबाद: इपीएफ कटने से नाराज मजदूरों ने बीसीसीएल एरिया -06 के एना आउटसोर्सिंग  मजदूरों ने चक्का जाम कर दिया आरोप था कि मजदूरों को बिना सूचना दिए इपीएफ काटा गया.

बीसीसीएल के झरिया स्थित एना आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत मजदूरों को बिना सूचित किये इपीएफ काटे जाने से नाराज मजदूरों ने ऐना आउटसोर्सिंग कंपनी का चक्का जाम कर दिया। आरके ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्यरत मजदूरों में इस बात को लेकर खासा नाराज़गी है कि उन्हें बिना सूचना किए ही इपीएफ काटा गया है।

मजदूरों का कहना है कि सीएमपीएफ भी काटा जा रहा था। लेकिन इपीएफ बिना सुचना के काटना सरासर गलत है। इससे वेतन पर असर पड़ेगा। मजदूरों को सूचित किया जाना चाहिए था।

वही जनता मजदूर संघ के नेता अमर सिंह ने कहा कि मजदूरों के साथ किसी भी हाल में गलत नहीं होने दिया जाएगा। मजदूरों की जो भी जायज मांग है, आउटसोर्सिंग प्रबंधन को पूरा करना ही होगा।

परियोजना पदाधिकारी एमके मिश्रा ने जमसं नेता अमर सिंह को आश्वासन दिया कि मजदूरों के हित में ही फैसला लिया जाएगा। जमसं नेता अमर सिंह ने प्रबंधन लिखित देने की मांग की। अमर सिंह का कहना है कि जो भी फैसला हो, वो मजदूरों के हक में होना चाहिए।