धनबाद : स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन, उपायुक्त ने किया ध्वजारोहण

धनबाद में 74 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गोल्फ ग्राउंड में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया।जहाँ उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने गोल्फ ग्राउंड में  ध्वजारोहण किया एवं तिरंगे को सलामी दी।

इस दौरान उपायुक्त व सिटी एसपी सह एसएसपी ने जिला पुलिस जवानों, अर्द्ध सैनिक बल व एनसीसी कैडेटों के परेड का संयुक्त निरीक्षण किया ।

वही मौके पर चिकित्सकों,पेरामेडिकल कर्मियों सफाई कर्मियों समेत कुल 22 कोरोना वॉरियर्स एवं मैट्रिक इंटर के टॉपरों को सम्मनित किया गया।

स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क के प्रयोग करते हुए किया गया। धनबाद गोल्फ ग्राउंड के ध्वजारोहण का सोशल मीडिया, केबल के जरिए भी सीधा प्रसारण किया गया।

मौके पर उपायुक्त ने कोरोना महामारी के मौके पर लोगों से पैनिक नहीं होने की अपील की एवं इसे मात देने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के इस्तेमाल पर जोर देने का आह्वान किया।