देवघर : देवीपुर में सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे छह लोगों की दम घुटने से मौत

देवघर के देवीपुर में रविवार सुबह सेप्टिक टंकी सफाई करने उतरे छह लोगों की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि राजेश बर्णवाल के घर पर सेप्टिक टंकी सफाई के क्रम में यह घटना घटी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि एक एक कर लोग टंकी में उतरे और वहीं बेहोश होते गए। आनन फानन में उन्हें देवघर सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद सदर अस्पताल में कोहराम मचा हुआ है।