देवघर: तालाब में डूबने से कैंसर पीड़ित व्यक्ति की मौत, मुंबई में चल रहा था इलाज
- By admin --
- 24 Jul 2020 --
- comments are disable
आज तड़के तालाब में डूबकर एक व्यक्ति की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना मधुपुर थाना क्षेत्र के झील तालाब से सटे सीढ़ियां तालाब का है। शेखपुरा मोहल्ला निवासी मनोज रवानी उम्र लगभग 35 वर्ष की मौत तालाब में डूबने से हो गई। बताया जाता है कि मनोज रवानी कैंसर पीड़ित था और उनका इलाज मुंबई में चल रहा था जो हाल ही में इलाज करा कर घर लौटा था।
इस दरमियान मनोज बीमार होने के कारण काफी दुख भरे जीवन से गुजर रहा था।आज तड़के सुबह के करीब 5:00 बजे मनोज अपने घर से निकला उसके बाद परिजनों को पता चला कि मनोज तालाब में डूब गया है।तालाब के पास काफी लोगों की भीड़ लगी हुई थी।
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने मधुपुर थाना को दी।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद एएसआई शौकत खान समेत दर्जनों पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को निकलवाने में लग गए। घंटों जद्दोजहद के बाद आखिरकार मछुआरा अलीमुद्दीन अंसारी द्वारा मनोज का शव तालाब से खोज निकाला गया। इधर पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।