डालटनगंज: वज्रपात से चार दुधारू पशुओं की मौत, तीन झोपड़ियां खाक

 पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में वज्रपात की अलग-अलग घटनाओं में चार दुधारू पशुओं की मौत हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार हैदरनगर थाना क्षेत्र के सजवन गांव स्थित जितेंद्र साव की गाय वज्रपात में झुलस कर मर गयी, वहीं मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के माहुर गांव में वज्रपात से तीन दुधारू गाय की मौत हो गयी।

ग्रामीणों ने बताया कि प्रदीप राम के पशु गांव के पास के बथान में खुंटे में बंधे थे, इसी दौरान बारिश के साथ वज्रपात की घटना में पशुओं के लिए बनाये गये तीन झोपड़ियां जलकर खाक हो गयी। इस घटना में मवेशियों की मौत हो गयी।