रांची। नहीं थम रहा है कोरोना का लहर, 904 ने मामले मिले रांची में

 

रांची। कोरोना का दूसरी लहर की रफ्तार थमती नजर नहीं आ रही है। ऐसे में बस एक ही रास्ता लोगों के सामने है कि कोरोना के लिएननिर्धारितनगाईडलाइन का सही तरीके से पालन किया जाए। शनिवार की देर रात तक मिले आंकड़ों के अनुसार रांची से मिले 904 पोजिटिव मामले, पूरे झारखण्ड में 2373 नए पॉजिटिव मामले, इसके साथ ही झारखण्ड में कुल 137088 पॉजिटिव मामले, 12293 सक्रिय मामले, 123603 ठीक, 1192 मौतें। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किया है। लेकिन आम लोगों की लापरवाही भारी पड़ती नजर आ रही है।