रांची : आईएमए ने किया दावा झारखण्ड में कम्युनिटी स्प्रेड होना शुरू !
- By admin --
- 26 Jul 2020 --
- comments are disable
रांची : झारखण्ड में अब कोरोना वायरस का कम्युनिटी स्प्रेड होना शुरू हो गया है। आईएमए ने इसका दावा किया है। जुलाई के 24 दिनों में मरीजों का आंकड़ा तिगुना बढ़कर 7627 हो गया, जबकि राजधानी में पांच गुना बढ़ कर 1343 पार पहुँच चुका है. आइएमए और रिम्स टास्कफोर्स ने दावा किया है कि राज्य में कोरोना कम्मुनिटी संक्रमण शुरू हो चुका है।
इनका कहना है कि रोजाना पहले की अपेक्षा अधिक संक्रमित मिल रहे हैं। 30 जून को पूरे राज्य में 2492 और रांची में 226 संक्रमित थे। रोजाना जिस तरह से सैंकड़ो संक्रमित मिल रहे हैं ,उससे साफ है कि कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है। हालांकि आईसीएमआर इसे सही नहीं मान रहा।
क्या है कम्युनिटी ट्रांसमिशन?
कम्युनिटी ट्रांसमिशन थर्ड स्टेज होती है. यह तब आती है जब एक बड़े इलाके के लोग वायरस से संक्रमित पाए जाते हैं। कम्युनिटी ट्रांसमिशन में कोई ऐसा व्यक्ति भी संक्रमित हो सकता है जो न तो कोरोना वायरस से प्रभावित देश से लौटा है और न ही वह किसी दूसरे कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया हो। इस स्टेज में यह पता नहीं चलता कि कोई व्यक्ति कहां से संक्रमित हो रहा है।