कोडरमा: इन दो जांबाज बच्चों ने कोरोना को दी मात

राज्य में एक तरफ कोरोना की सक्रमण तेजी से फैल रहा है। अबतक प्रदेश में 953 मामले कोरोना के मिल चूके है। वहीं मरीजों के सफल इलाज की बात करें तो 460 के करीब है।

अगर बात करें कोडरमा जिला की तो होली फैमली में बने कोविड अस्पताल से स्वस्थ होने के बाद 4 साल और 9 साल के दो बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

 इस मौके पर अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, निदेशक डीआरडीए नेलसन एयोन बागे व स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा ताली बजाकर अभिनंदन किया। अपर समाहर्ता ने स्वस्थ हुए दोनों बच्चों को बिस्कुट व चॉकलेट देकर उनका हौसला बढ़ाया और दोनों बच्चे के अभिभावकों को बच्चों को अगले 28 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रखने की सलाह दी।

बच्चों के अभिभावकों ने स्वास्थ्य कर्मियों का बेहतर इलाज व देखभाल के लिए आभार जताया। स्वस्थ हुए दोनों बच्चों एवं उनके अभिभावकों को जिला प्रशासन के द्वारा उनके घर तक सम्मान के साथ पहुंचाया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. पार्वती नाग, एसीएमओ डॉ. अभय भूषण, डॉ रमण, डॉ मनोज कुमार, डॉ शरद कुमार, डीपीएम महेश कुमार, विनीत अग्निहोत्री, सिस्टर सुषमा, सिस्टर वीनिता व स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजूद थे।

दोनो बच्चों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद जिले में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 26 हो गई है। फिलहाल सभी कोरोना संक्रमितों का इलाज कोविड अस्पताल में किया जा रहा है।