रांचीः राज्य ऑनलाइन कराटे चैंपियनशिप 13 जून से
- By admin --
- 08 Jun 2020 --
- comments are disable
झारखंड कराटे एसोसिएशन के तत्वावधान में झारखंड कराटे चैंपियनशिप आगामी 13 जून से ऑनलाइन आयोजित की जा रही है। संघ के महासचिव सुनील किस्पोट्टा ने यह जानकारी देते हुए बतलाया कि कोवीड 19 महामारी को लेकर पहली बार ऑनलाइन कराटे काता चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।
500 खिलाड़ियों लेंगे भाग
प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए महासचिव सुनील किस्पोट्टा के नेतृत्व में छह सदस्यता कमेटी का गठन किया गया है। जिनमें धनबाद से साधन चंद्र लोहरा, मोहम्मद इस्लाम बोकारो से राजेश कुमार महतो लातेहार धर्मेंद्र कुमार पूर्वी सिंहभूम से विवेक खलखो शामिल हैं जिनकी देखरेख में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा प्रतियोगिता में 13 जिलों के लगभग 500 खिलाड़ी भाग लेंगे।
13 जिला के खिलाड़ी लेंगे भाग
प्रतियोगिता में रांची, लातेहार, बोकारो, धनबाद, लोहरदगा, गुमला, जमशेदपुर, हजारीबाग, रामगढ़, चतरा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा जिले के खिलाड़ी भाग लेंगे। राज्य कराटे प्रतियोगिता वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के नियमों के अनुरूप ही किया जाएगा इसमें दो खिलाड़ी रेड और ब्लू बेल्ट पहनकर प्रदर्शन करेंगे और पाँच जजो के द्वारा रेड और ब्लू कार्ड के द्वारा दोनों में से किसका प्रदर्शन अच्छा था वह दर्शाया जाएगा जिसका रंग का कार्ड अधिक होगा वह विजेता बनेगा।
विजेता खिलाड़ियों को मिलेगा प्रमाण पत्र
विजेता खिलाड़ियों को संघ के द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।झारखंड कराटे एसोसिएशन की महासचिव सुनील किस्पोट्टा ने यह भी बताया कि प्रतियोगिता खिलाड़ियों के लिए पूरी तरह से निशुल्क होगा। प्रतियोगिता में किसी प्रकार का शुल्क खिलाड़ियों से नहीं ली जाएगी।प्रतियोगिता आयु वर्ग में आयोजित की जाएगी जिसमें सब जूनियर, जूनियर, केडीट और सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों के बीच प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता का समापन 14 जून को किया जाएगा।प्रतियोगिता की अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 98351 65518 पर संपर्क कर ली जा सकती है।