रांचीः राज्य में मानसून सक्रिय,मौसम विभाग ने जारी अलर्ट
- By admin --
- 22 Jun 2020 --
- comments are disable
झारखंड के हर जिले में मानसून अब पूरी तरह से सक्रिय है। रोजाना ही तकरीबन हर क्षेत्र में औसत से ज्यादा बारिश हो रही है। कई जिलों में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। ऐसे में सोमवार का दिन और भी महत्वपूर्ण हो गया है।
मौसम विभाग ने रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, पूर्वी व पश्चिमी सिंघभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है। साथ ही कई क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है।
रविवार को रांची में हुई 19 मिमी. बारिश
राजधानी रांची के कई हिस्सों में सुबह से काले बादल छाए हुए हैं। वहीं, रविवार को भी रांची में पूरे दिन झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक पूरे दिन रुक-रुककर लगी झड़ी में कुल 19 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई।
23 जून को बारिश के साथ वज्रपात के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक 27 जून तक पूरे राज्य में बारिश जारी रहेगी। 23 जून को बारिश के साथ वज्रपात भी हो सकता है। इधर, राजधानी रांची में शनिवार देर रात से रविवार को पूरे दिन रुक-रुक कर हुई बारिश से ही सड़कें जलमग्न हो गईं। लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। एक दिन में हुई मात्र 19 एमएम बारिश ने ही रांची नगर निगम के दावों की सच्चाई सामने लाकर रख दी। क्योंकि एमजी रोड, कांके रोड, रातू रोड, हरमू रोड, अपर बाजार में सड़कों पर नाली का कचरा फैल गया।
मैथन डैम में पिछले पांच सालों में सबसे अधिक पानी
इधर, अप्रैल व मई माह में इसबार भीषण गर्मी नहीं पड़ी। न लू बही और न ही बहुत तीखी धूप हुई…। इससे जलाशयों में वाष्पीकरण कम हुआ। यही नहीं, अप्रैल व मई में भी अच्छी बारिश हुई। मौसम के इस बदले मिजाज ने धनबाद के 90 प्रतिशत जलाशयों को इस साल सूखने नहीं दिया।
मैथन डैम में पिछले पांच सालों में सबसे अधिक पानी है। डीवीसी प्रबंधन की मानें तो पिछले पांच साल की तुलना में इस वर्ष मैथन डैम में औसतन 20 फीट अधिक पानी है। पिछले साल मैथन डैम में 453 फीट पानी था। जबकि इस वर्ष मैथन डैम में 472.9 फीट पानी है। वहीं, पंचेत डैम में अभी 402 फीट पानी है। जबकि पिछले साल 401 फीट पानी था। यही स्थिति हमारे तालाबों की है।