रांची: ऑनलाइन कराटे ग्रेडिंग में 150 कराटे खिलाड़ी हुए सफल
- By admin --
- 09 Aug 2020 --
- comments are disable
इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित दूसरी ऑनलाइन कराटे ग्रेडिंग में 150 कराटे खिलाड़ी सफल हुए। सीनियर ब्लैक बेल्ट कराटे ग्रेडिंग का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए मास्क पहनकर किया गया।जिसमें 10 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इमा के तकनीकी निर्देशक रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने सभी खिलाड़ियों का ग्रेडिंग लिया । इमा के अध्यक्ष संसाइ अनिल किस्पोट्टा ने इनको सहयोग किया।ग्रेडिंग के दौरान सभी खिलाड़ियों का फिटनेस एवं तकनीकी टेस्ट भी लिया गया।सभी खिलाड़ियों को किक, पंच, ब्लॉक, शंबोन कूमिते, एकशो कुमीते, काता आदि के टेस्ट से गुजरना पड़ा ।
इमा के तकनीकी निर्देशक रेसी सुनील किस्पोट्टा ने बताया कि कोविड-19 के कारण खिलाड़ियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। इमा ने ऑनलाइन कराटे प्रशिक्षण देकर सभी खिलाड़ियों को ग्रेडिंग के लिए तैयार किया और उनकी ग्रेडिंग ली गई ताकि खिलाड़ियों का समय बर्बाद ना हो।ग्रेडिंग को सफल बनाने में राकेश तिर्की, कुंदन उरांव, प्रकृत सिंह, श्वेता हेंब्रम, मनु गुप्ता ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।