धनबाद : 6 पिट चानक में कार्यरत मजदूरों को 3 पिट में हाजिरी बनाने को कहा, विरोध

धनबाद के बीसीसीएल पुटकी पीबी एरिया 6 पिट चानक में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के बैनर तले बीसीसीएल मजदूरों और ग्रामीणों के द्वारा चानक में विरोघ किया गया ।

इन लोगों की मांग हैं कि 6 पिट चानक में कार्यरत सभी मजदूरों को 3 पिट में जा कर हाजिरी बनाना होगा । लेकिन मजदूरों को यह आदेश मंजूर नही हैं । क्योंकि हाजरी बनाने के लिए  3 किलो मी.जाना और 3 किलो मी आना यह सम्भव नही हैं ।

कहा कि चानक में शुरू से मजदूर काम करते आ रहे हैं और 6 पिट में ही हाजिरी बनता है। क्योंकि ग्रामीण इलाकों में बिजली, पानी और कोलियरी में चोरी जैसी समस्या उतपन्न हो जाएगी । कहा कि हमलोग ट्रेड यूनियन के हड़ताल में शामिल नही हुए थे, इसलिए ट्रेंड यूनियन  बीसीसीएल प्रबन्धक  के साथ मिलकर शोषण कर रहा है।

मजदूर नेता ने कहा कि अगर बीसीसीएल प्रबन्धक नही मानी तो उग्र आंदोलन करेंगे । फिर भी नही मानी तो कोलियरी बंद करने का काम करेंगे । 6 पिट कोलियरी में  मेन पावर लगभग 100 हैं । और 6 पिट चानक में  पानी की निकासी होती हैं। अगर मजदूर हड़ताल पर चले जायेंगे तो कम्पनी को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।