धनबाद/कतरास। पीएफ क्लर्क चढ़ा सीबीआई के हत्थे, 25 हजार की थी मांग

धनबाद/कतरास।  बीसीसीएल कुसुंडा एरिया के पीएफ क्लर्क भूतेश्वर साव को बुधवार को सीबीआई की टीम ने रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम ने आरोपी को दस हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

25 हजार रुपये की थी मांग

 रिटायर्ड कोलकर्मी द्वारिका मंडल से पीएफ फंड रिलीज करने के एवज में क्लर्क भूतेश्वर साव ने 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। जानकारी के मुताबिक, सीबीआई की टीम सुबह ईस्ट बांसुरिया कोलियरी के कार्यालय पहुंची थी। जानकारी के मुताबिक, रिश्वत मांगने के बाद रिटायर्ड कोलकर्मी ने इस संबंध में सीबीआई को शिकायत की थी। शिकायकर्ता की सूचना के सत्यापन के आधार पर सीबीआई के पांच इंस्पेक्टर की टीम ने उक्त कार्रवाई की।पीएफ क्लर्क ने बीसीसीएल के रिटायर्ड कर्मी द्वारिका मंडल से पीएफ की रकम निकालने के बदले 25 हजार घूस की मांग की गई थी।

पीएफ लेने के चक्कर लगाता था फेरा

पीएफ क्लर्क भूतेश्वर प्रसाद साव को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई की टीम ने करीब पांच घंटे तक कार्यालय में जरूरी दस्तावेज खंगाले। कुछ कागजात बन्द लिफाफे में सील कर ले गए। शिकायतकर्ता द्वारिका मंडल ईस्ट बांसुरिया 4 नंबर के रहनेवाले हैं। 31 मार्च को वे सेवानिवृत हुए थे। द्वारिका पीएफ की रकम निकालने को लेकर परेशान थे। रिटायरमेंट के बाद से वह पीएफ कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे। उनसे 50 हजार मांगा जा रहा था। आखिर उन्हें 25 हजार कम से देने की मांग की गई थी। फिर परेशान होकर द्वारिका मंडल ने सीबीआई से मामले की शिकायत की थी।