बोकारोः अपराध की योजना बना रहे तीन अंतरप्रांतीय अपराधी गिरफ्तार
- By admin --
- 27 Jun 2020 --
- comments are disable
बोकारो जिला में चेकिंग के दौरान एक काले रंग की एक्सयूवी से तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। तीनों भागने की फिराक में थे पर पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया। इनके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल और चाकू बरामद किया है।
एएसपी अंजन अंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश अपराध के उद्देश्य से बोकारो में घूम रहे हैं। इस सूचना के बाद टाडबालीडीह टोल प्लाजा पर चेकिंग लगाई गई। करीब एक बजे काले रंग की एक्सयूवी वहां पहुंची।
इसी बीच पीछे से बालीडीह थाना की पुलिस भी गाड़ी से वहां पहुंच गई। जरीडीह थाना और बालीडीह थाना की पुलिस ने वाहन की घेराबंदी कर अंदर बैठे लोगों को बाहर निकलने के लिए बोला।
ड्राइवर व गाड़ी के पीछे बैठे दो लोग वाहन से उतरते ही भागने लगे पर पुलिस ने उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया गया। ड्राइवर मोहम्मद अब्दुल्लाह उर्फ राजू अंसारी के पास से 7.65 एमएम देशी पिस्टल बरामद किया। इसमें 5 गोलियां भी भरी हुई थी। दूसरे शख्स मोहम्मद मुदस्सीर अंसारी से स्प्रिंग फोल्डेड स्टील का धारदार चाकू मिला। वहीं, तीसरे व्यक्ति अफजल हुसैन के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार, मोहम्मद अब्दुल्लाह ने पूछताछ में बताया कि वो पूर्व में भी कई अपराध में शामिल रहे हैं। इनके खिलाफ बाघमुंडी थाना में दो, तिरूलडीह थाना में चार और ईचागढ़ थाना, गालूडीह थाना में एक-एक मामले दर्ज हैं। वहीं, विशाखापट्टनम टाउन थाना में हत्या के एक मामले में भी ये शामिल थे। मोहम्मद अब्दुल्लाह पूर्वी सिंहभूम, मोहम्मद मुदस्सीर अंसारी सरायकेला व अफजल हुसैन पश्चिम बंगाल का रहने वाला है।