रांची: रांची – टाटा मुख्य सड़क जाम, डायवर्सन बनाने के काम में आयी तेजी

रांची को टाटा से जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर पूरी तरह से आवागमन बाधित हो गया है। मामला एनएच 33 रांची-टाटा मुख्य मार्ग पर उलीडीह के समीप डायवर्सन का है जो भारी बारिश से बह गया।

दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया था जिसके कारण कमजोर डायवर्सन बह गया। इससे छोटे बड़े वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया। जिससे पुल के दोनों छोर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

रांची टाटा मार्ग पर फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य जारी है। इसी क्रम में उलीडीह के समीप क्षतिग्रस्त पुल को हटाकर नए पुल का निर्माण किया जा रहा है। वैकल्पिक सड़क के रूप में डायवर्सन का निर्माण कराया गया था जो बारिश की पानी मे बह गया।

नया डायवर्सन बनाया जा रहा

इस डायवर्सन को हटाकर नया डायवर्सन बनाया जा रहा है। सड़क निर्माण में लगे इंजीनियर के अनुसार दो तीन घण्टे में नया डायवर्सन बन कर पूरा हो जाएगा और गड़ियों का परिचालन सुचारू किया जाएगा। गाडियों का जाम न लगे इसे लेकर धीरे धीरे गाड़ियों को पास कराया जा रहा है।छोटे वाहन वैकल्पिक रास्ते से किसी तरह निकल रहे हैं, पर बड़े वाहन जाम में फंसे हुए हैं।