चतराः दस लाख रुपये मूल्य के अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

  • 53 हजार नगद समेत बाइक व मोबाइल भी बरामद

झारखंड में चतरा जिले की राजपुर थाना पुलिस को अफीम तस्करों के विरुद्ध बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के गोमाठी इलाके में चलाए गए विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने करीब दस लाख रुपये के दस किलो 800 ग्राम गिला अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

पुलिस अधीक्षक ऋषव कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है। गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल के अलावे दो विभिन्न कंपनियों का मोबाइल और 53 हजार 530 रुपया नगद भी बरामद किया है।

तस्करों में मची हड़कंप

एसडीपीओ ऑफिस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरुण रजक ने बताया कि गोमाठी गांव निवासी भोला दांगी व रूपेश दांगी के अलावे चौपारण थाना के देहर गांव निवासी प्रवेश दांगी को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। टीम में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी लव कुमार व पीएसआई मनोज कुमार पाल समेत जिला बल व सैट के जवान शामिल थे। पुलिस के इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।