देवघर: लॉकडाउन में साइबर अपराधियों की चांदी

देवघर। राज्य एक तरफ कोरोना की मार झेल रहा है, वहीं दूसरी ओर साइबर अपराधी अपने नापाक कोशिश से लोगों को ठगने में जुटे हैं। कभी ये कस्टमर बनकर, तो कभी ये लॉटरी के नाम पर, लोगों को चूना लगाते आ रहे हैं।

लेकिन इस बार साइबर अपराधियों ने बैंक अधिकारी बनकर लोगों को ठग रहे हैं।

दरअसल देवघर पुलिस को सूचना मिली थी कि साइबर अपराधी इस बार बैंक अधिकारी बनकर लोगों को चूना लगा रहें हैं तभी त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जिले के करौं थाना एवं पाथरौल थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

इन गिरफ्तार अपराधियों में दो अपराधियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। इनके पास से पुलिस ने 20 हजार रुपये नगद,13 मोबाइल,14 एटीएम कार्ड,6 चेकबुक,12 पासबुक और एक लैपटॉप बरामद किया। इस बात की पुष्टि एसपी पियूष पांडे ने की।