दिल्ली। मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर: देश छोड़ने पर रोक !

मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर: देश छोड़ने पर रोक, दिल्ली के डिप्टी CM बोले- खुलेआम घूम रहा हूं मोदीजी, बताएं कहां आऊं?

CBI ने रविवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिसोदिया के अलावा 13 अन्य लोगों के खिलाफ भी सर्कुलर जारी किया गया है। इनके देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी की जा सकती है।

लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया। सिसिदिया ने लिखा- आपकी सारी रेड फैल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुकआउट सर्कुलर जारी किया है कि सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?

केजरीवाल, सिसोदिया सोमवार से गुजरात दौरे पर, मुफ्त शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का वादा

दिल्ली के मुख्यंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अगले सप्ताह गुजरात का दौरा करेंगे.

आम आदमी पार्टी गुजरात में इस संदेश के साथ जा रही है कि अगर इसने चुनाव जीता तो अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं नि:शुल्क दी जाएंगीं.

मनीष सिसोदिया घर पर सीबीआई के छापे के बाद दोनों के गुजरात दौरे के ऐलान से पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश है. आम आदमी पार्टी का पूरा फोकस इस वक्त गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनावों पर है!

 

CBI छापे पर मनीष सिसोदिया की सफाई: डिप्टी सीएम ने कहा- कल बिन बुलाए, अनचाहे मेहमान आए थे; दो से चार दिन में मुझे जेल में डालने की तैयारी

दिल्ली एक्साइज स्कीम मामले में सीबीआई के छापे के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि दिल्ली की एक्साइज स्कीम सबसे अच्छी स्कीम है। देश में यह एक उदाहरण बन सकती है। कल मेरे घर सीबीआई की रेड पड़ी थी। सारे ऑफिसर अच्छे थे। सबका व्यवहार काफी अच्छा था। उनसे मुझे कोई तकलीफ नहीं हुई। दो से चार दिन में मुझे गिरफ्तार कर लेंगे, जेल में डाल देंगे।