Hemant Soren को ईडी का पांचवां समन, बीजेपी ने भी साधा निशाना, राजनीति तेज
- By rakesh --
- 27 Sep 2023 --
- comments are disable
Ranchi News : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren)की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। लगातार जांच एजेंसियों की तरफ से की जा रही कार्रवाई के बीच हेमंत सोरेन खुद के बचाव में ही लगे हुए हैं।
राजधानी रांची में जमीन घोटाले की जांच कर रही ईडी की टीम ने पांचवी बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए बुलाया है। समन के माध्यम से ईडी की टीम ने समन जारी कर हेमंत को चार अक्टूबर को रांची स्थित कार्यालय में बुलाया है।
इसके पूर्व ईडी ने इसी मामले में उन्हें चार बार समन कर चुकी है। लेकिन हेमंत सोरेन पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं। जानकारी के अनुसार हेमंत सोरेन कानून का सहारा ले रहे हैं।
इधर ईडी की तरफ से लगातार समन जारी किए जाने के बाद भी मुख्यमंत्री के उपस्थित नहीं हो पाने पर राज्य की विपक्षी पार्टी बीजेपी ने एक बार फिर से सरकार और मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है।
भाजपा प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा है कि बार बार समन जारी किए जाने के बाद भी जांच के लिए उपस्थित नहीं होने से लगता है कि नैतिकता अब बची ही नहीं है।
बीजेपी की तरफ से लगातार सीएम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के बाद सत्ताधारी दल जेएमएम भी बीजेपी को घेरने में लगी हुई… बीते दिनों बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सईद जफर इस्लाम द्वारा दिए गए बयान पर जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा ने हेमन्त सरकार को अस्थिर करने के लिए तरह-तरह की सजिश रच रही है । उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि यहां के आदिवासी एवं मूल निवासियों में भाजपा के प्रति आक्रोश भरा हुआ है।