रांची। ईडी रिमांड पर रांची लाये गये अधिवक्ता राजीव कुमार, पूछताछ शुरू
- By rakesh --
- 21 Aug 2022 --
- comments are disable
सदर अस्पताल में मेडिकल टेस्ट
रांची। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 50 लाख नकद के साथ गिरफ्तार झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को ईडी की टीम अपने साथ लेकर रविवार को रांची पहुंची। रांची पहुंचने पर ईडी की टीम अधिवक्ता राजीव कुमार को मेडिकल के लिए सदर असपताल ले गयी।
ईडी के अधिकारी व्यवसायी अमित अग्रवाल से 50 लाख रुपये वसूलने के मामले में गिरफ्तार राजीव कुमार से रांची के हिनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ करेंगे। राजीव कुमार से ईडी के अधिकारी 20 अगस्त से ही पूछताछ करने वाले थे, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से यह संभव नहीं हो पाया था।
31 अगस्त को कोलकाता में 50 लाख के साथ हुए थे गिरफ्तार
गौरतलब है कि 31 जुलाई को झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को कोलकाता में पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। उनके पास से एक बैग में 50 लाख रुपये नकद भी बरामद किय गये थे। राजीव कुमार पर आरोप है कि उन्होंने व्यवसायी अमित अग्रवाल और अन्य के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में दाखिल एक जनहित याचिका में राहत पहुंचाने के नाम पर पहले 10 करोड़ रुपये की मांग की थी, लेकिन बाद में एक करोड़ रुपये देने की बात तय हुई। पहली किस्त में 50 लाख रुपये के लिए ही राजीव कुमार कोलकाता गये थे, लेकिन कोलकाता पुलिस ने उन्हें नकद राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया।
जांच की आंच किस-किस पर गिरेगी
ईडी की जांच के बाद कई नामों को लेकर चर्चा होने लगी है कि इस मामले में कौन-कौन से बड़े नाम सामने आ सकते हैं। ईडी की टीम राजीव कुमार से पूछताछ के बाद इन सारे पहलूओं पर गौर करेगी। माना जा रहा है कि इस मामले में जिन लोगों के नाम के आने की संभावना बताई जा रही है, उसमें पहले से भी जांच के दायरे में आनेवाले लोगों के नाम भी शामिल हैं। इस बात को लेकर राजनीतिक जगत में भी कई तरह की हलचल है।