इरफान ने दी सरयू राय व बाबूलाल को नसीहत, कहा भ्रष्टाचार मुक्त होगा झारखंड

भ्रष्टाचार मुक्त होगा झारखंड का स्वस्थ्य विभाग: डॉ इरफान

सरकारी कर्मियों की कोई जाति नहीं होती

आदरणीय राहुल जी से ईमानदारी का पाठ पढ़ा है हमने
…………………………..

मैं डॉ इरफान अंसारी ने यह तय किया है कि झारखंड का स्वस्थ्य विभाग भ्रष्टाचार मुक्त होगा साथ ही मेरे जिम्मे मिला खाद्य आपूर्ति विभाग और आपदा प्रबंधन में भी कोई और कहीं लचीलापन दिखाई नहीं देगा. अपने जिम्मेदारी को समझने वाले लोग रहेगे और काम चोर,भ्रष्ट लोग बाहर होगे.क्योंकि मेरा फोकस स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यापक बदलाव लाना है, जो एक महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण कार्य है।व्यवस्थाओं को बदलने के लिए कड़े कदम उठाने पड़ते हैं। इस दिशा में लगातार काम होरहा है।झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को भाजपा ने चौपट कर रखा है. इसलिए क्षेत्र में सुधार लाना एक जटिल प्रक्रिया हो गई है.
स्वस्थ्य विभाग में कई विंग्स और यूनिट्स होते हैं। हर विंग्स और हर यूनिट को देखना प्रत्येक कर्मी का कर्तव्य है। कहां काम में सुस्ती है उसे ठीक करना वरिष्ठ का काम है. इसलिए विभाग को काम करने दिया जाय. इस क्षेत्र में किसी प्रकार का घुसपैठ अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 18 सालों तक भाजपा ने विभाग को लूट खंड बना रखा था अब लूटने वाले को चिन्हित किया जा रहा है. इसलिए कामचोर और भ्रष्ट लोगों को संरक्षण देने वाले लोगों को भी चेता दे रहा हूं कि वैसे लोग अपनी करनी से बाज आये वर्ना उन लोगों के चेहरे से पर्दा हटाने में कोई कसर बाकी नहीं रखा जाएगा.

पदाधिकारी आते हैं और जाते हैं.  इस मुद्दे परकिसी प्रकार  की बहस कीआवश्यकता नहीं है

झारखंड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय हेमंत सोरेन जी ने जो जिम्मेवारी दी है. उसका संपादन सफलता पूर्वक हो रहा है. राज्य में महा गठबंधन की सरकार जनहित में अच्छा कदम उठा रहीं है तो कुछ नेताओं का आदत है किसी काम में भी टांग खींचने का,तो वैसे नेता चेत जाएं. झारखंड में अब हेमंत सरकार है. और’ हेमंत है तो हिम्मत है .’साथ ही हमने आदरणीय राहुल गांधी जी से ईमानदारी का पाठ पढ़ा है. इसलिए किसी कीमत पर झारखंड को अब लूटने नहीं देगें.
जनता के कामों को लेकर कुछ नेताओं का जमीर मर गया है उन्हें हर समय करप्शन नजर आता है. लेकिन एक बात सत्य है कि हाथी चले बाजार और…….
स्वस्थ्य विभाग का कार्य समर्पण भाव से हो रहा है .18 साल के भाजपा शासन में हुए कोताही को दुरुस्त करने में
. समय लगता है।इसके अलावा विभागीय पदाधिकारियों को हटाना और रखना यह विभाग की जिम्मेवारी है। कर्मी यदि अपना कर्तव्य समझेगा तो काम सुगमता पूर्वक होगी. इसी बात पर बल दिया जा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्र में कुछ विशिष्ट बदलावों के मिशन पर काम हो रहा है।, जैसे कि बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, स्वस्थ व्यवस्था में नई तकनीक, सही डायग्नोस्टिक, सही इन्वेस्टिगेशन की तरह तरह के लैब के साथ स्वास्थ्य कर्मियों के प्रशिक्षण में सुधार करने की योजना है.

बाबूलाल जी और सरयू राय जी थोड़ा धार्य रखिए !

आदरणीय बाबूलाल जी और सरयू राय जी को मैं मेडिकल की नई व्यवस्था दिखाना चाहता हूं .इसके लिए समय की आवश्यकता है. क्योंकि जादू की छड़ी किसी के पास नहीं होती.
बाबूलाल जी और सरयू राय जी आप दोनों उम्र दराज हो गए हैं इसलिए थोड़ा धैर्य रखिए. यदि धर्य नहीं है तो राजनीति से सन्यास ले लीजिए. झारखंड वासियों को गुमराह करने वाले बयान बाज़ी से परहेज कीजिए. वर्ना जनता आपको दण्डित करेगी