वित्त मंत्री ने सदन में पेश किया बजट, राज्य के कायाकल्प करने का किया दावा !

एंकर। झारखंड की हेमंत सरकार ने अगले वित्तीय वर्ष में राज्य के कायाकल्प की तैयारी कर ली है। सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने सदन में एक लाख 16 हजार करोड़ रुपए का बजट सदन के पटल पर रखा। वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव नें दावा किया कि आनेवाला वित्तीय वर्ष राज्यवासियों के लिए बेहतर साल साबित होगा।

इधर जैसे ही सदन में वित्त मंत्री ने राज्य का बजट सदन के पटल पर रखा वैसे ही सूबे के मुख्यमंत्री के साथ साथ तमाम सत्ताधारी दल के नेताओं ने वित्त मंत्री के बजट का स्वागत किया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्य सरकार के तीन साल के कार्यकाल में दो साल तो कोरोना में ही निकल गए। तीसरे साल में सरकार ने कई नई चीजो को ठीक किया है। अब राज्य काे आगे बढ़ाने की तैयारी है।

 

इधर बजट पेश किए जाने के साथ ही राज्य में विपक्षी पार्टी बीजेपी और आजसू ने सरकार की तरफ से पेश किए गए बजट पर कई सवाल खड़े किए। विपक्षी दल के नेताओं ने साफ तौर पर कहा है कि राज्य की सरकार राज्य के विकास को लेकर चिंतिंत नहीं है। साथ ही साथ आरोप लगाया कि इस सरकार में राशि को लेकर भ्रष्टाचार का बोलबाला दिखाई पड़ रहा है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और विधाॉयक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने सरकार के इस बजट पर कय़ई सवाल खड़े किए हैं।

 

गौरतलब है कि झारखंड में पिछले 22 साल के दौरान बजट राशि के आकार में काफी इजाफा किया गया है। लेकिन राज्य में जिस तरीके से बजट की राशि का उपयोग विकास के कार्यों में किया जाना चाहिए था, वह शायद सवालों के घेरे में है। ऐसे में वर्तमान की हेमंत सरकार के लिए बड़ी चुनौती है कि अगले वित्तीय वर्ष में सरकार जमीन कर विकास की योजनाओं को सही तरीके ले लागू करा पाती है तो शायद राज्य का सचमुच कायाकल्प हो सकता है।