रांची। शिक्षा मंत्री को एयर एंबुलेंस से चेन्नई एमजीए भेजा गया, सीएम कर रहे हैं मॉनिटरिंग

रांची । कोरोना से रांची के एक अस्पताल में जंग लड़ रहे राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को अब बेहतर ईलाज के लिए एयर एंबुलेंस से चेन्नई के एमजीएम में भेज दिया गया है। सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर उन्हें राज्य से बाहर ईलाज के लिए भेजा गया। हालांकि उनकी स्थिति पहले से बेहतर बताई जा रही है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के नेतृत्व में उनके लंग्स में संक्रमण को ठीक किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार कोरोना से जंग लड़ रहे झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की स्थिति में तेजी से सुधार है। हालांकि अभी डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी मॉनिटरिंग कर रही है। गंभीर हालत को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आग्रह पर विशेष डॉक्टरों का दल रविवार देर रात चेन्नई से रांची पहुंचा था

शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य की स्थिति पर मुख्यमंत्री लगातार नजर रखे हुए हैं। यही कारण है कि मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार, अभिषेक प्रसाद लगातार भी चिकित्सकों के संपर्क में है। बातचीत के दौरान अभिषेक प्रसाद ने बताया कि जो भी बेहतर हो सकता है, उनपर कार्य किया जा रहा है। चिकित्सकों की टीम शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य को लेकर तेजी से कार्य कर रही है। जल्द ही उनकी स्थिति सुधरेगी।