भारत बंद एवं आम हड़ताल पूरी तरह से सफल , संयुक्त किसान मोर्चा
- By rakesh --
- 16 Feb 2024 --
- comments are disable
* भारत बंद एवं आम हड़ताल पूरी तरह से सफल , संयुक्त किसान मोर्चा,
*कोयला , एलआईसी ,तांबा ,बैंक सहित सारे सार्वजनिक सेक्टर ठप।
* महंगाई, बेरोजगारी, किसान मजदूर विरोधी नीति के विरोध में आम जनता की गुस्सा सड़कों पर।
रांची सैनिक बाजार से संयुक्त किसान मोर्चा एवं संयुक्त केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर ग्रामीण भारत बंद एवं आम हड़ताल के समर्थन में सैकड़ो की संख्या में किसान मजदूर केंद्र सरकार के किसान मजदूर विरोधी गगन भेदी नारों के साथ मार्च किया, रांची के मेन रोड होते हुए शहीद चौक से लौटकर अल्बर्ट एक्का चौक में पहुंच कर विशाल सभा की आयोजन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान सभा के अजय कुमार सिंह ने किया सभा में अखिल भारतीय किसान सभा के झारखंड के महासचिव महेंद्र पाठक भारतीय खेत मजदूर यूनियन के राज्य सचिव इम्तियाज़ खान सी आई टी यू के नेता प्रकाश विप्लव , एक्टू के जगन्नाथ उरांव कांग्रेस के राकेश किरण महतो,राष्ट्रीय जनता दल के रंजन यादव ,अनीता यादव ,विनय कुमार ओझा रानी देवी झारखंड सीएनजी ऑटो महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सोनी, रांची सिटी बस संचालक के नीरज सिंह और मासस के सुशांत मुखर्जी सहित संयुक्त किसान मोर्चा केंद्रीय ट्रेड यूनियन एवं महागठबंधन के साथी उपस्थित थे।
सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि देश की मोदी सरकार जब से सत्ता में आई है तब से लगातार देश के मजदूरों और किसानों पर हमला कर रही है जन विरोधी नीतियों के कारण लगातार महंगाई बेरोजगारी ,बेकारी बढ़ रही है। मजदूर विरोधी चार लेबर कोर्ट लाकर मजदूरों के सारे अधिकार को छीन लिए गए किसानों के साथ वादा खिलाफी देश के प्रधानमंत्री ने किया न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी की कानून बनाने के लिए स्वामीनाथन आयोग के सिफारिश को लागू करने के लिए ,ड्राइवर लोगो के विरोध में बनाए गए काले कानून को वापस लेने के लिए दिल्ली में लाखों किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं, तो मोदी सरकार सड़कों पर कील ठोक रही है पानी की बौछार से लेकर ड्रोन के माध्यम से अश्रु गैस के गले बरसाए जा रहे हैं ऐसी स्थिति में देश के 80% किसान और मजदूर एकजुट होकर आने वाले लोकसभा की चुनाव में केंद्र सरकार की ताबूत में कील ठोकेगी नेताओं ने कहा कि भारत बंद में झारखंड के कोयला, सोना ,तांबा, लोहा ,की खदानें बंद है तो दूसरे तरफ बैंक एलआईसी सहित सारे सार्वजनिक सेक्टर बंद पड़े हुए हैं किसान मजदूर की एकता के बल पर आने वाले दिनों में मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए लगातार संघर्ष किया जाएगा ।
नेताओं ने सफल आम हड़ताल एवं भारत बंद को सफल बनाने वाले तमाम लोगों को आभार व्यक्त करते हुए आने वाले दिन की लिए लड़ाई को एकजुट रखने के बातें कहीं सभा में महेंद्र पाठक अजय कुमार सिंह विनय ओझा इम्तियाज़ खान अनीता यादव नीरज सिंह इसाक अंसारी राजेश यादव झुमुराव शुक्र उरांव अमीरुल्ला खान हसीब अंसारी राकेश किरण महतो प्रकाश पीपल लव वीरेंद्र कुमार प्रतीक मिश्रा विमान बोस सुनील शाह भीमसेन मुंडा नंदनी भट्टाचार्य सुरेंद्र दीक्षित किरण कुमारी सिमरन मिंज, मनोज ठाकुर श्यामल चक्रवर्ती राजेंद्र प्रसाद वर्मा अवधेश सिंह रमजान कुरैशी अनिरुद्ध पाठक रोहन कुमार अनूप कुमार अफजल दुर्रानी सुशांतो मुखर्जी इंटर के प्रवीण दुबे ,अजहर मलिक ,नागेंद्र कुमार चौधरी, शिवनारायण प्रसाद अवधेश सिंह ,निरंजन भारती जॉनी देवी , चुम्मू उरांव सहित सैकड़ो की तादाद में झंडा बैनर के साथ लोग मौजूद थे।
- Band
- bharat band
- bharat band anand
- bharat band news
- bharat band padra
- bharat bandh
- bharat bandh 2020
- bharat bandh 2024
- bharat bandh farmers
- bharat bandh latest news
- bharat bandh live
- bharat bandh live news
- bharat bandh news
- bharat bandh news today
- bharat bandh news update
- bharat bandh protest
- bharat bandh today
- bharath bandh
- brass band
- farmers bharat bandh
- farmers protest bharat bandh
- kisan bharat bandh
- padra band
- pj bands