भाजपा ने मुख्यमंत्री पर लगाया आरोप, हाईकोर्ट में जानबूझ कर छोड़ा डिफेक्ट !
- By rakesh --
- 25 Sep 2023 --
- comments are disable
भाजपा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर लगाया बड़ा आरोप
उच्च न्यायालय में दायर अपनी याचिका में मुख्यमंत्री ने जानबूझ कर छोड़ा डिफेक्ट , मामलों को लटकाने की साजिश- प्रतुल शाहदेव
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आज भाजपा मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी लीगल टीम पर हाईकोर्ट में मामले को जबरन लटकाने का बड़ा आरोप लगाया।
प्रतुल ने उच्च न्यायालय के वेबसाइट से निकाले हुए दस्तावेज को जारी करते हुए दिखाया कि किस तरीके से 23 तारीख को मुख्यमंत्री की लीगल टीम ने उनके इशारे पर जिस याचिका को हाईकोर्ट में दाखिल किया है उसमें पांच डिफेक्ट लगे हुए हैं।
प्रतुल ने कहा यह सिर्फ चतुराई और धूर्तता से ईडी सम्मन मामले को उलझाने का प्रयास है। प्रतुल ने कहा कि क्या मुख्यमंत्री के महंगे वकीलों , लीगल टीम को यह भी नहीं पता कि याचिका की एक्स्ट्रा कॉपी दी जाती है।