धीरज साहू के यहां से 300 करोड़ से अधिक मिले नोट, शो कॉज !
- By rakesh --
- 11 Dec 2023 --
- comments are disable
धीरज साहू के यहां से 300 करोड़ से अधिक मिले नोट !
कांग्रेस ने मामले से खुद को किया किनारे, शो कॉज जारी
रांची। झारखंड से राज्यसभा सांसद धीरज साहू के कई ठिकानों पर पिछले पांच दिनों से चल रही आईटी के छापे में 300 करोड़ से अधिक की नकद राशि मिलने की खबर ने देश को चौका दिया है। झारखंड के अलावा उड़ीसा और बंगाल में कई ठिकानों पर चल रही छापेमारी में जितनी राशि मिली है, वह आजादी के बाद से अब तक का सबसे बड़ा मामला बताया जा रहा है। छापेमारी के बाद धीरज साहू की तरफ से इस मामले में किसी तरह का बयान नहीं आया है। मिली जानकारी के अनुसार उड़ीसा स्थित स्टेट बैंक बोलांगिर ब्रांच में अब तक 176 बैग में 305 करोड़ रुपए जमा कराया गया है।
कांग्रेस के नेताओं ने मामले से खुद को किया किनारा
इधर आईटी के इस छापे के बाद राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति भी तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक्स पर दिए गए बयान और इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से दिए गए बयान के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है। इधर झारखँड में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाष पांडेय के साथ साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने साफ तौर पर कहा है कि इस मामले में धीरज साहू और उनके परिवार को ही जवाब देना है। इधर कांग्रेस की तरफ से धीरज साहू को शो-कॉज कर जवाब मांगा गया है।
बीजेपी का हमला तेज, बन सकता है चुनावी मुद्दा
इधर बीजेपी के नेताओं ने राज्यभर में इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि धीरज साहू के यहां मिले नोटों के मुद्दे पर आनेवाले समय में बीजेपी कांग्रेस पर तीखा प्रहार कर सकती है। लोकसभा के चुनाव में बीजेपी को एक ऐसा मुद्दा मिल गया है, जिसपर कांग्रेस के नेताओं को बैकफुट पर आना पड़ सकता है।
- 100 crores cash it raids jharkhand
- dheeraj sahu
- dheeraj sahu income tax raids jharkhand
- dhiraj sahu
- ed raids
- income tax
- income tax department raid in jharkhand
- income tax raid
- income tax raid in houses of liquor traders
- income tax raid in jharkhand
- income tax raids
- income tax raids in jharkhand
- it raid in jharkhand
- it raids
- jharkhand
- jharkhand ed raids
- Jharkhand News
- jharkhand odisha income tax raids
- rs 100 cr cash found from congress mp
- study iq ias
- studyiq
- studyiq ias
- upsc