नक्सलियों का फरमान, शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक नहीं चलाएं वाहन !

Kolhan Van Chhetr Me Yatriya Vahan 5-10-2023

पुलिस व सुरक्षाकर्मियों ने कसी कमर

रांची। झारखंड में नक्सलियों ने एक बार फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर एक बड़ा फरमान जारी कर दिया है। दरअसल कोल्हान इलाके के वन क्षेत्रों में चलनेवाले यात्री और मालवाहक वाहनों को लेकर नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने फरमान जारी किया है कि शाम छह बजे से लेकर सुबह छह बजे तक वाहन नहीं चलाया जाएगा। सबरंग समाचार इस पत्र की फिलहाल पुष्टि तो नहीं करता है लेकिन इस पत्र के जारी किए जाने के बाद जहां इलाले में लोग दहशत में है, वहीं पुलिलस और सुरक्षा एजेंसियों के भी कान खड़े हो गए हैं।

हालांकि यह फरमान पहले ही जारी किया गया था, लेकिन एक बार फिर से फरमान में कहा गया है कि वाहन मालिक और चालक पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों की किसी भी तरह की मदद नहीं करें. भाकपा माओवादी, दक्षिणी जोनल कमेटी के प्रवक्ता अशोक ने प्रेस बयान जारी कर यह फरमान जारी किया है. अशोक ने कहा है कि 15 दिसंबर 2022, 18 जनवरी 2023 और 17 अप्रैल 2023 को दक्षिणी जोनल कमेटी ने ग्रामीण जनता को बुबीट्रैप (पागल जाल) से सावधान करने और यात्री वाहन के मालिकों से पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को न ढोने और गाड़ी नहीं देने तथा शाम 6 बजे के बाद और सुबह 6 बजे के पहले तक जंगल इलाके से गुजरने वाले रोड से गाड़ी नहीं चलाने की अपील की थी. पुलिस के बहकावे में आकर जिन लोगों ने कमेटी की बात नहीं मान कर जंगल में घुसे तो बुबीट्रैप माइन में फंस कर अपनी जान गंवा दी. कुछ लोग घायल भी हुए. उसके लिए वे लोग खुद,  पुलिस व सरकार जिम्मेदार हैं. इसी तरह की एक घटना 22 सितम्बर को घटी. उसमें सीआरपीएफ के हाथीबुरू कैम्प में सामान ले जा रहे ट्रैक्टर बारूदी सुरंग की चपेट में आने से ट्रैक्टर के हेल्पर लोबो गोप मारा गया और चालक पकलु बोदरा घायल हो गया. इसके लिए दक्षिणी जोनल कमेटी दुख प्रकट करती है. इस घटना के जिम्मेदार पब्लिक वाहन से सामान ढुलाई कराने वाले हाथीबुरू सीआरपीएफ कैम्प के अधिकारी, ट्रैक्टर मालिक और चालक हैं.

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से साथ तमाम उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों और अधिकारियों की बैठक हुई थी, जिसमें कहा गया था कि नक्सल प्रभावित इलाकों को जल्द से जल्द इस, तरह के नक्सलियों से मुक्त किया जाएगा। इसकी तैयारी भी तेजी से की जाएगी। आशंका जताई जा रही है कि इस बैठक के बाद कोल्हान क्षेत्र के नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दजर्ज कराने को लेकर इस तरह का पत्र जारी किया है। हालांकि पुल्सकर्मी और सुरक्षा बल के जवान इससे निपटने की पूरी तैयारी कर चुके हैं।