रसोई गैस की कीमत के कटौती पर ओवैसी ने किया तीखा प्रहार, पहुंचे रांची

रांची। झारखंड के डुमरी उपचुनाव में अपने उम्मीदवार के लिए प्रचार करने के लिए एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी रांची पहुंचे. देर शाम रांची पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए केंद्र सरकार के द्वारा एलपीजी की कीमत में कटौती को नाकाफी बताया. इसके अलावा उन्होंने नूह हिंसा के बारे में भी बात की.ओवैसी ने रांची पहुंचते ही केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

उन्होंने कहा कि एलपीजी की कीमतों में जो कमी की गई है वह नाकामी है। रक्षाबंधन के मौके पर भारतीय जनता पार्टी बहनों को तोहफा देने की बात कह रही है, लेकिन आज भी देश में कई ऐसी बहने हैं जो वर्तमान दर में भी गैस सिलेंडर खरीदने में असक्षम हैं. उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमत कम नहीं हो रही, G20 के लिए लगभग 3500-4000 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, अगर वही पैसा गैस सिलेंडर में दिया जाता तो गैस सिलेंडर सिर्फ 300 रुपए में आ जाता. आज भी कीमतें ज्यादा हैं, मैं नहीं समझता इस तरह गरीबों को कुछ फायदा होगा।