पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एकाउंट से फर्जी तरीके से निकाले गए डेढ़ करोड वापस !
- By rakesh --
- 24 Feb 2025 --
- comments are disable
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एकाउंट से फर्जी तरीके से निकाले गए डेढ़ करोड वापस !
चाईबासा। पुलिस के पास अगर समय पर सही और सटीक जानकारी दी जाए तो बड़े-बड़े अपराध और जालसाजी पर लगाम लगाई जा सकती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया, जब चाईबासा की पुलिस टीम ने डेढ करोड़ रूपए की अवैध निकासी को वापस कराया, बल्कि कई शातिर आपराधियों को भी धर दबोचा।
दअसलल मामला कोल्हान इलाके का है। कुलसचिव कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा के द्वारा मुफ्फसिल थाना, चाईबासा में एक आवेदन दिया गया , जिसमें कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा के बैंक एकाउंट से अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा 1,58,96,800/- (एक करोड अन्ठावन लाख छियानवे हजार आठ सौ) रूपये की अवैध निकासी करने का उल्लेख किया गया था। मामले की गंभीरता देखते हुएपुलिस ने एफआइआर दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी।
मामले को लेकर एसपी चाईबासा ने एसआईटी का गठन किया इसमें पारस राणा, भा०पु०से०, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान), चाईबासा, श्री निखिल राय, भा०पु० से०, सहायक पुलिस अधीक्षक (परि०) सह थाना प्रभारी, मुफ्फसिल थाना और अनु०पु०पदा०, सदर को जिम्मा दिया।
इस कांड में त्वरित गति से तकनीकी बिन्दुओं पर कार्य प्रारंभ किया गया और कांड के उद्भेदन हेतु विशेष छापामारी दल का गठन कर ओड़िसा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, राज्यों में तथा रामगढ़, राँची एवं बोकारो जिला में भेजा गया। विभिन्न स्थानों पर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में तीन (03) अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए कुल 14,80,000/- रूपया नकद, मोबाईल फोन-05 पीस, एटीएम-01 पीस एवं बैंक चेक-73 पीस बरामद कर लिया गया।
आपराधियों के पकड़े जाने के बाद चाईबासा पुलिस के द्वारा त्वरित गति से अनुसंधान करते हुए राज्य एवं राज्य से बाहर विभिन्न बैक से संपर्क कर इस कांड में अवैध रूप से निकासी किये गये 1,58,96,800/- (एक करोड़ अन्ठावन लाख छियानवे हजार आठ सौ) रूपये में से लगभग 93,00,000/- रूपया को डेबिड फ्रीज करवाया गया। साथ ही साथ खाता में Reimbursment की कार्रवाई बैंक के माध्यम से की जा रही है।
कांड में शेष संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं रूपये की बरामदगी हेतु चाईबासा पुलिस टीम के द्वारा लगातार छापामारी जारी है। पकड़ाये अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार किया है एवं गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम :-
- धनंजय कुमार प्रजापति, उम्र करीब 35 वर्ष, पे०-शानु कुमार प्रजापति उर्फ शानु महतो, सा०-ग्राम-मधुकरपुर, पो०-चण्डीपुर, थाना-कसमार, जिला-बोकारो, झारखण्ड वर्तमान पता-ग्राम-परसौतिया, पानी टंकी रोड, थाना जिला-रामगढ, झारखण्ड
- ESAF बैंक कडरू शाखा, राँची के एसिस्टेंट मैनेजर संजय कुमार, उम्र 35 वर्ष, पे०-स्व० शंभू शरण कुशवाहा, सा०-रामगढ़ परसोतिया, बाजार टाँड, थाना-रामगढ़, जिला-रामगढ़, झारखण्ड
- येस बैंक, चास शाखा, बोकारो कर्मचारी अमृता शर्मा, उम्र 26 वर्ष, पे0 रंजित शर्मा, सा०-तारानगर, चास, थाना-चास, जिला-बोकारो, झारखण्ड
बरामद किया गया सामान :-
- कुल-14,80,000/- रूपया नगद l
- मोबाईल फोन-05 पीस।
- एटीएम-01 पीस।
- बैंक चेक-73 पीस।
- Jharkhand Police
- jharkhand police 2024
- jharkhand police admit card
- jharkhand police constable
- jharkhand police ka physical kab hoga
- jharkhand police new update
- jharkhand police new vacancy
- jharkhand police new vacancy 2024
- jharkhand police physical
- jharkhand police physical date
- jharkhand police physical date 2024
- jharkhand police running
- jharkhand police running date 2024
- jharkhand police syllabus
- jharkhand police syllabus 2024
- jharkhand police update