साईबर क्राइम की राजधानी जामताड़ा से फिर एक दर्जन अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे !
- By rakesh --
- 15 Jul 2023 --
- comments are disable
जामताड़ा।
झारखंड में साइबर क्राइम की राजधानी मानेजानेवाले जामताड़ा में लगातार साइबर क्राइम से जुड़े शआतिर अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है। इसी क्रम में साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के बरमुंडी और सियाटांड़ गांव में छापेमारी कर लगभग एक दर्जन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार सभी अपराधी गिरोह बनाकर साइबर अपराध की घटना को देशभर के अलग-अलग हिस्सों में अंजाम दे रहे थे। गिरफ्तार अपराधी देश के कई हिस्सों में साइबर अपराध को अंजाम देकर लोगों के बैंक खाते से रुपए उड़ाते थे। गिरफ्तार अपराधियों में से प्रदुम्न मंडल और भीम मंडल इस गिरोह का मास्टरमाइंड है और इनके खिलाफ पहले से साइबर अपराध के मामले दर्ज हैं।
जामताड़ा एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने बताया कि सभी अपराधी गिरोह बनाकर संगठित रूप से साइबर क्राइम की घटना को अंजाम दे रहे थे। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 22 मोबाइल 26 सिम कार्ड 1 एटीएम कार्ड एक मोटरसाइकिल और एक महिंद्रा एक्स यू भी बरामद किया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी पूरी तरह से साइबर क्राइम की घटना में लिप्त हैं। तकनीकी सेल की मदद से इन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार सभी अपराधी बैंक खाता अपडेट करने बिजली बिल जमा करने और एनीडेक्स ऐप डाउनलोड करने के झांसे में लेकर लोगों के बैंक खाते से पैसे उड़ाने का काम करते थे। गिरफ्तार सभी अपराधियों को मेडिकल जांच के बाद जामताड़ा जेल भेज दिया गया।
वैसे तो जामताड़ा का नाम देशभर में साइबर क्राइम को लेकर जाना जाता है। लेकिन हाल के दिनों में जिस तरीके से पुलिस की दबिश बढ़ी है, वैसे में साइबर क्राइम पर लगाम तो जरुर लगा है। लेकिन अब पुलिस को इस बात का ध्यान रखना होगा कि आखिर साइबर क्राइम और इस अपराध में कौन-कौन से सफेदपोश और अधिकारी जुड़कर उन्हें संरक्षण दे रहे हैं। क्योंकि हाल के दिनों में इस बात के संकेत मिले हैं कि साइबर क्राइम से जुड़े अपराधियों को बड़े लोगों का संरक्षण भी मिलता रहा है।