प्रधानमंत्री मोदी के छोड़े चीते सामान्य रूप से रह रहे हैं कूनो नेशनल पार्क में
- By rakesh --
- 18 Sep 2022 --
- comments are disable
रहन-सहन व खान-पान पर रखा जा रहा है विशेष ध्यान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर नामीबिया से लाए गए चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा है, तीनों चीते अब नए आशियाने में सामान्य तरीके से रह रहे हैं। तीनों चीतों पर विशेष नजर रखी जा रही है। उनके रहन-सहन और खान-पान पर विशेष ध्यान दे रहे हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने जन्मदिन पर इन चीतों को मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में खुद जाकर छोड़ा है। भारत में चीतों की प्रजाति 70 साल पहले ही विलुप्त हो गई है। इसके बाद से लगातार इस बात की चर्चा होती रही कि देश में चीतों की प्रजाति को कैसे विकसित किया जाए। लेकिन मोदी ने इस बार पहल की और नामीबिया से आठ चीते मंगाए गए हैं। इसमें से तीन को इस पार्क में रखा गया है। इन चीतों को चिनूक हेलिकॉप्टर से नेशनल पार्क में लाया गया था। मोदी की इस पहल को जहां देशभर में चर्चा का विषय बनाया गया है, वहीं राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर निशाना साधा है।